M:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
या तो आओ बचाने हमें सांवरे या तो कह दे की तू बाणधारी नहीं
कोरस:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
१
M:- आज हर मोड़ पर जिंदगी मिट रही दूर तक दीखता कोई सहारा नहीं
या तो आके बचाले हमे सांवरे या तो कह दे की तू है हमारा नहीं
हार जाने का डर है हमे मौत से फिर जीने की उम्मीद हारी नहीं
कोरस:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
२
M:- है सहारा तुम्हारा हमे रात दिन बेसहारा है हम दिल नहीं मानता
इक सिवा तेरे दर के कोई और दर खाटू वाले नहीं मैं नहीं जानता
नाही तुमसे कोई दातार है और हम जैसा कोई भिखारी नहीं
हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
कोरस:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
३
M:- मौत ने खेल खेला है शतरंज का मौत मोहरे में मोहरे चले जा रही
हार बैठे है सब राजा सेनापति खेल ही खेल में सबको ले जा रही
दे पलट आके बाजी को तू मौत की तेरे जैसा है कोई खिलाडी नहीं
हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
कोरस:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
M:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
या तो आओ बचाने हमें सांवरे या तो कह दे की तू बाणधारी नहीं
कोरस:- हार जायेंगे हम जो अगर मौत से हार है श्याम तेरी हमारी नहीं
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।