Current Date: 21 Nov, 2024

हनुमान जी के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर (Hanuman Ji Ke 10 Sabse Prasiddh Mandir)

- The Lekh


हनुमान जी के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

1. हनुमान धारा मंदिर (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश में स्थित चित्रकूट नामक स्थान पर मौजूद यह मंदिर काफी प्राचीन है। चित्रकूट के पर्वत पर स्थित हनुमान जी का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। चित्रकूट पर्वतमाला पर स्थित इस मंदिर के ठीक बगल से हमेशा पानी का धारा निकलती रहती है। इस वजह से लोग इस मंदिर को हनुमान धारा के नाम से पुकारते है। श्रद्धालु पर्वत से निकलने वाली पानी को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर भगवान श्री हनुमान का आशीर्वाद लेते है।

इसे भी पढ़े: सालासर बालाजी धाम मंदिर

2. बालाजी हनुमान मंदिर (राजस्थान)

राजस्थान के चुरू जिले में स्थित बालाजी हनुमान मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में लोग भगवान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते है।  मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में भक्तों की लाखों की संख्या में भगवान श्री हनुमान के दर्शन के लिए भीड़ लगती है। 

3. डुल्या मारुति (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित डुल्या मारुति (हनुमान जी) का मंदिर 300 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है है। यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए अलग-अलग जगहों से आते हैं।  इस मंदिर में भगवान श्री हनुमान की मूर्ति 5 फुट ऊंची और 3 फुट चौड़ी काले पत्थर से बनाई गई है। मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना भव्य तरीके से की जाती है। 

इसे भी पढ़े: हनुमान जयंती व्रत, पूजा विधि, मंत्र और शुभ महूर्त

4. हनुमान दंडी मंदिर (गुजरात)

गुजरात शहर में स्थित हनुमान दंडी मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। ऐसा कहा जाता है, कि इस मंदिर में भगवान श्री राम और लक्ष्मण कई दिनों तक रुके थे। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस मंदिर में हनुमान जी और मकरध्वज के बीच युद्ध हुआ था। हनुमान दंडी मंदिर में मकरध्वज की भी मंदिर स्थित है। 

5. महावीर हनुमान मंदिर (बिहार)

बिहार की राजधानी पटना शहर में स्थित महावीर हनुमान मंदिर बेहद प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है।  ऐसी मान्यता है, कि यहां महावीर हनुमान साक्षात मौजूद है। मान्यता के अनुसार भगवान की मूर्ति के ठीक पीछे वाले हिस्से में कोई भी मन्नत मांगने से पूर्ण होती है। यह मंदिर पटना रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में मौजूद है। भारत में इस मंदिर में काफी चढ़ावा चढ़ता है। यहां प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाया जाता है।

इसे भी पढ़े: हनुमान जयंती कैसे मनाई जाती है?

6. हनुमानगढ़ी मंदिर (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश में स्थित हनुमाननगरी मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। अयोध्या में विराजमान इस मंदिर को भगवान श्री राम की जन्म स्थल से जोड़ा गया है। ऐसी मान्यता है, कि भगवान हनुमान अपने प्रभु भगवान श्री राम के साथ यहां रहते थे। मंदिर के बगल में सुग्रीव टीला और अंगद टीला मौजूद हैं।

7. प्राचीन हनुमान मंदिर (नई दिल्ली)

नई दिल्ली के बीचों बीच स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। ऐसी मान्यता है, कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में हुआ था। इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा वायु पुत्र के रूप में की जाती है।

इसे भी पढ़े: हनुमान जयंती क्या है, कब है और क्यों मनाई जाती है?

8. वीर मारुति बेदी हनुमान (उड़ीसा)

उड़ीसा के जगन्नाथ शहर में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। शास्त्रों के अनुसार भगवान जगन्नाथ ने हनुमान जी को यहां समुद्र को नियंत्रित करने के लिए नियुक्त किया था। उड़ीसा में जगन्नाथ पुरी घूमने के बाद श्रद्धालु इस मंदिर का दर्शन जरूर करते है।

9. हनुमान मंदिर (प्रयागराज)

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।  यह इस मंदिर में भगवान श्री हनुमान लेटी हुई मुद्रा में है। 20 फुट लंबा भगवान श्री हनुमान का यह प्रतिमा बेहद खूबसूरत है। हर साल यहाँ गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु भगवान श्री हनुमान के दर्शन जरूर करते है। ऐसी मान्यता है, कि इस मंदिर में सभी मनोकामना शीघ्र पूर्ण हो जाती है।

इसे भी पढ़े: हनुमान जयंती क्या है?

10. उल्टे हनुमानजी मंदिर (मध्य प्रदेश)

उज्जैन से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी में मौजूद उल्टे हनुमान जी का यह मंदिर महाकाल के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना उल्टे रूप में की जाती है। भगवान श्री हनुमान की यह मूर्ति सिंदूर से सजी हुई बेहद खूबसूरत नजर आती है। इस मंदिर में श्रद्धा अलग-अलग जगह से भगवान श्री हनुमान के दर्शन करने आते है।

Top 10 Famous Hanuman Temples

1. Hanuman Dhara Temple (Uttar Pradesh)

This temple located at a place called Chitrakoot in Uttar Pradesh is quite ancient. This temple of Hanuman ji situated on the mountain of Chitrakoot is very beautiful. A stream of water always flows right next to this temple located on the Chitrakoot range. Because of this people call this temple by the name of Hanuman Dhara. Devotees take the blessings of Lord Shri Hanuman by taking the water coming out of the mountain as Prasad.

Also read this: Salasar Balaji Dham Temple

2. Balaji Hanuman Temple (Rajasthan)

Balaji Hanuman Temple is a famous temple located in Churu district of Rajasthan. People come from far and wide to visit the Lord in this temple. Lakhs of devotees throng this temple on Tuesdays and Saturdays to have darshan of Lord Shri Hanuman.

3. Dulya Maruti (Maharashtra)

The Dulya Maruti (Hanuman ji) temple located in Pune city of Maharashtra is believed to be more than 300 years old. Here every year lakhs of devotees come from different places to have darshan of God. The idol of Lord Shri Hanuman in this temple is 5 feet high and 3 feet wide made of black stone. Lord Hanuman is worshiped in a grand manner on Tuesdays and Saturdays in this temple.

Also read this: Hanuman Jayanti Vrat, Puja Vidhi, Mantra Aur Subh Mahurat

4. Hanuman Dandi Temple (Gujarat)

Hanuman Dandi Temple located in the city of Gujarat is a very famous temple. It is said that Lord Rama and Lakshmana stayed in this temple for many days. According to mythological beliefs, there was a war between Hanuman ji and Makardhwaj in this temple. The temple of Makardhwaj is also situated in Hanuman Dandi temple.

5. Mahavir Hanuman Temple (Bihar)

Mahavir Hanuman Temple is a very famous and ancient temple located in Patna city, the capital of Bihar. It is believed that Mahavir Hanuman is present here. According to the belief, any vow is fulfilled by asking in the right behind the idol of God. This temple is situated right next to the Patna Railway Station. A lot of offerings are made in this temple in India. Laddoos are offered here as Prasad.

Also read this: Hanuman Jayanti Kaise Manai Jati Hai?

6. Hanumangarhi Temple (Uttar Pradesh)

The Hanumannagari temple located in Uttar Pradesh is a very famous temple. This temple situated in Ayodhya has been linked to the birth place of Lord Shri Ram. It is believed that Lord Hanuman lived here with his lord Lord Shri Ram. Sugriva Tila and Angad Tila are present next to the temple.

7. Ancient Hanuman Temple (New Delhi)

This temple situated in the heart of New Delhi is a very famous temple. It is believed that this temple was built during the Mahabharata period. Hanuman ji is worshiped in this temple in the form of Vayu Putra.

Also read this: Hanuman Jayanti Kya Hai, Kab Hai Aur Kyon Manai Jaati Hai?

8. Veer Maruti Bedi Hanuman (Orissa)

This temple located in Jagannath city of Odisha is a very famous temple. According to scriptures, Lord Jagannath appointed Hanuman ji to control the ocean here. Devotees definitely visit this temple after visiting Jagannath Puri in Odisha.

9. Hanuman Temple (Prayagraj)

This temple located in Allahabad city of Uttar Pradesh is one of the very famous temples. It is in this temple that Lord Sri Hanuman is in the lying posture. This statue of 20 feet tall Lord Shri Hanuman is very beautiful. Every year after taking a bath in the Ganges, devotees visit Lord Hanuman. It is a belief that all wishes are fulfilled quickly in this temple.

Also read this: Hanuman Jyanti Kya Hai?

10. Inverted Hanumanji Temple (Madhya Pradesh)

Located at a distance of about 30 kilometers from Ujjain, this temple of Ulte Hanuman ji is famous by the name of Mahakal. Worship of Lord Shri Hanuman ji is done in reverse form. This idol of Lord Shri Hanuman decorated with vermilion looks very beautiful. Devotees from different places come to this temple to have darshan of Lord Shri Hanuman.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।