Current Date: 21 Jan, 2025

आज बुधवार है गणपति

- Tara devi


आज बुधवार है गणपति जी का वार है 
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
 आज बुधवार है गणपति जी का वार है 
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
आज बुधवार है 
 एक दंत और दयावंत ये, चार भुजा धारी है-2
 एक दंत और दयावंत ये, चार भुजा धारी है-2
 माथे पर सिंदूर सोहे, मुसे की सवारी है-2
 माथे पर सिंदूर सोहे, मुसे की सवारी है-2
 देवों में महान है मां गोरा जी के लाल हैं
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
 आज बुधवार है गणपति जी का वार है 
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
 आज बुधवार है 
 अंधे को तुम आंख हो देते, कोड़िन को तुम काया है-2
 अंधे को  तुम आंख हो देते , कोड़िन को तुम काया है-2
बाछन को तुम पुत्र हो देते,  निर्धन को तो माया है-2
बाछन को तुम पुत्र हो देते,  निर्धन को तो माया है-2
 करते चमत्कार है करते भव से पार है
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
 आज बुधवार है गणपति जी का वार है 
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
आज बुधवार है 
रिद्धि सिद्धि के संग आ गणपति दर्शन के अभिलाषी हैं-2
रिद्धि सिद्धि के संग आ गणपति, दर्शन के अभिलाषी हैं-2
 लड्डूअन का ही भोग लगाते, हम सब दास दासी हैं-2
लड्डूअन का ही भोग लगाते, हम सब दास दासी हैं-2
 गणपति हमरी नैया की तू ही तो पतवार है
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
 आज बुधवार है गणपति जी का वार है 
प्रथम पूज्य अधिकारी जी की महिमा अपरंपार है
आज बुधवार है गणपति जी का वार है
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।