F- सूरज मकर राशि पे आये दिन वो पौष पर्व कहलाए
जो कोई दान धरम कर आये, पुण्य भक्त वही पा जाए
M- सुबह सवेरे गंगा डुबकी लगाने जायेंगे -२
तिल गुड खिचड़ी खा मकर संक्रांति मनाएंगे
1)F- आया दिन ये ख़ुशी का प्यारा ,बहती खुशियों की है धारा
आओ आज लगाए हम सब गंगा मैया का जयकारा
M- आया दिन ये ख़ुशी का प्यारा ,बहती खुशियों की है धारा
सारे भक्त लगाए मिलके मैया गंगा का जयकारा
f- पावन तन मन करने गंगा धाम जायेंगे -२
२) तिल गुड खिचड़ी खा, मकर संक्रांति मनाएंगे
M- हरेक राज्य में है हलचल, कही बिहू तो कहीं पोंगल
देखो भक्त बिताने जाते काशी हरिद्वार में ये पल
F- हरेक राज्य में है हलचल, कही बिहू तो कहीं पोंगल
देखो भक्त बिताने जाते काशी हरिद्वार में ये पल
M- कुछ जन गंगा सागर में त्यौहार मनाएंगे -२
तिल गुड खिचड़ी खा, मकर संक्रांति
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।