मोहे थोड़े से मोहे थोड़े से
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
आते जाते न्र और नारी सब तेरा जयकार है करते
सर झुकाते तेरे दर पे और सत्कार है करते
काम काज सब छोड़ के आते
कृपा करो महाराज जी
मोहे थोड़े से मोहे थोड़े से
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
है शनिवार को दर पे दादा
भक्त है शीश झुकाया करते
गेंदा फूल चमेली की माला
हाथ जोड़कर अर्पित है करते
भक्तो पर आशीष सदा ही रखियो मोरे महाराज जी
मोहे थोड़े से मोहे थोड़े से
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
जगत गुरु तुम देवो के देवा तुम घोड़े की सवारी हो करते
हाथ रखे तलवार की धरा शीश मुकुट धारण तुम करते
दूर देश से भक्त है आते नैया पार लगाओ जी
मोहे थोड़े से मोहे थोड़े से
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
जो तेरे दरबार में आते खालो झोली लाया है करते
दर्शन करके दर से दादा भरके झोली ले जाया है करते
हम आये है शरण तुम्हारी हमपे कृपा बरसाओ जी
मोहे थोड़े से मोहे थोड़े से
मोहे थोड़े से दर्शन दे दो दादा महाराज जी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।