Current Date: 18 Dec, 2024

आवाज दूर-दूर तक जानी चाहिए

- Tarun Sagar


आवाज दूर-दूर तक जानी चाहिए
बोलिए जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 हिंद के राजा राम
बन रहा है मंदिर -2 जय हो
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -4
जो बीता वो बीत गया पर अब इतिहास रचेगा
श्री राम जन्म की भूमि पर ही मंदिर भाग्य बनेगा
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -2
वह वर्ष पान का लगे हजारों हुए यहां बलिदान
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 अवध के लल्ला राम
बन रहा है मंदिर -2,जय हो 
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -4
ध्यान से सुन लो हर एक बात अब मर्यादा में होगी
जुग जुग जीवे मोदी अमित शाह दो शेरों की जोड़ी
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -2
ओ माथे तिलक और तन पर भगवा हर हिंदू की शान
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 हिंद के राजा राम
बन रहा है मंदिर -2,जय हो 
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -4
हो तीनो लोको में गूंज रही है जय जय कार तुम्हारी
जय भगवान जी का है नाता श्री मथुरा की बारी
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -2
है यूनाइटेड हिंदू फ्रंट वी करता है आह्वान
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 हिंद के राजा राम
बन रहा है मंदिर -2,जय हो 
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -4
5 अगस्त की है दिवाली भगवा रंग की होली
हो दीप जगेंगे रंग उड़ेंगे, हर्षाएंगे योगी
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -2
हो  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संग के हैं योगदान
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 हिंद के राजा राम
बन रहा है मंदिर -2,जय हो 
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -4
और चांदी की एक ईट से होगा मंदिर का उद्घाटन
 हो मोदी जी ने कसम थी खाई होगा राम का शासन
जय श्री राम बोलो जय श्री राम -2
हो 12:15 पर शुभ मुहूर्त जजमान
बन रहा है मंदिर जय हो
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
बैठेंगे सज धज के -2 हिंद के राजा राम
बन रहा है मंदिर -2,जय हो 
जय श्री राम 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।