Current Date: 19 Dec, 2024

 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया

- Sanjay Gulati


 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया ,तूने जीवन में सब कुछ दिया-3
 शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया, तूने जीवन में सब कुछ दिया-2
 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया, तूने जीवन में सब कुछ दिया-2
तूने भाग्य को मेरे सवांरा,आई मुश्किल तो दिया साहारा
आई मुश्किल तो दिया साहारा ,आई मुश्किल तो दिया साहारा
तूने भाग्य को मेरे सवांरा, आई मुश्किल तो दिया साहारा
आई मुश्किल तो दिया साहारा ,आई मुश्किल तो दिया साहारा
ओ हाथ सर पे,हाथ सर पे मेरे रख दिया 
 शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
हाथ सर पे मेरे रख दिया 
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
हाथ सर पे मेरे रख दिया 
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया, ,तूने जीवन में सब कुछ दिया
मान इज्जत है तू ने बढ़ाई (,तेरी कृपा से भक्ति हैं पाइ -3
मान इज्जत है तू ने बढ़ाई (,तेरी कृपा से भक्ति हैं पाइ -3
 ओ मेरा खुशियों से ,मेरा खुशियों से घर भर दिया
 शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरा खुशियों से घर भर दिया
 शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरा खुशियों से घर भर दिया
 शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया ,तूने जीवन में सब कुछ दिया
 मेरे पर्दा गुनाहों पर डाला ,(तूने गिरते हुए को संभाला -3
मेरे पर्दा गुनाहों पर डाला ,(तूने गिरते हुए को संभाला -3
 हो प्यार जीवन में ,प्यार जीवन में अब भर दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 हो प्यार जीवन में ,प्यार जीवन में अब भर दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 हो प्यार जीवन में ,प्यार जीवन में अब भर दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया, तूने जीवन में सब कुछ दिया
 दीन दुखियों की विपदा तू टाले,(  नैया मझधार से तु निकालें-3
दीन दुखियों की विपदा तू टाले,( नैया मझधार से तु निकालें-3
 हो डूबतो को ,डूबतो को किनारा दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
डूबतो को किनारा दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
डूबतो को किनारा दिया
शुक्रिया, शुक्रिया , शुक्रिया
 मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया, तूने जीवन में सब कुछ दिया-6
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।