Current Date: 23 Dec, 2024

तेरी याद भोले नाथ फिर से

- Akash agrawal dewas


तेरी याद भोले नाथ फिर से आने लगी थी-2, बैचेन तेरी दर्श की सताने लगी थी-2
तेरी याद भोले नाथ फिर से आने लगी थी-2, बैचेन तेरी दर्श की सताने लगी थी-2
उज्जैन के राजा को दिल में बसाके -3, बस याद रखा उसको और सबको भुला के
दर्शन को चला आया महाकाल की नगरी में-7 
भोले से  मिलने आया महाकाल की नगरी में-4
भोले से  मिलने आया
मुझ को झलक पिता की उस भोले में मिल जाती-2
दौलत मुझे जंहा की उस शम्भू में मिल जाती-2
नैनो के सामने जब होता है डमरू वाला 
मिलता है उसके साये में सुख बड़ा निराला-2
ये जिंदगी को शिव के चरणों में ही गुजारु-3
ये एक जनम क्या है मैं सात जन्म वारु
दुःख दिल में छुपा लाया महाकाल की नगरी मैं-2
भोले से  मिलने आया महाकाल की नगरी में
भोले से  मिलने आया-2
भोले से  मिलने आया महाकाल की नगरी में-2
भोले से  मिलने आया
रहने लगा हूँ जब से शिव के भक्ति के मजे में -2
जीवन गुजर रहा है आकाश है मजे में-2
मेरी प्रार्थना भी शिव से मेरी कामना भी शिव से-2
मैं शिव को मांगता हूँ और सामना भी शिव से-2
कैसे में कहदू भक्ति बेअसर है मेरी-3
मैं जानता हूँ भोले है मुझ पे नजर तेरी
भोले फिर बुलाया महाकाल की नगरी में-2
भोले से मिलने आया महाकाल की नगरी में
भोले से  मिलने आया-3
भोले से मिलने आया महाकाल की नगरी में-2
भोले से  मिलने आया
ये दुनिया आज अपनी अलग सजाई मैंने-2
तेरे प्यार में ओ भोले कावड़ उठाई मैंने-2
मेरे साथ चले धरती आकाश चल रहा है-2
मेरे साथ मेरे शिव का एहसास चल रहा है-2
चरणों को तेरी छूकर प्रणाम करने आये-2
ये जिंदगी को भोले तेरे नाम करने आये
आकाश भी आया महाकाल की नगरी में
हम सब भी चले आये महाकाल की नगरी में
जयंत भी आया है महाकाल की नगरी में
संदीप सुभम आया है-2 महाकाल की नगरी में
भोले से मिलने आया महाकाल की नगरी में-3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।