Current Date: 18 Jan, 2025

तेरी गोद में सर है मैयां

- Arijit Singh


तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां
तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां
दुनियां नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियां नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैयां

तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां

[मैयां तेरी जय जयकार] x 2

[तेरा दरस यहाँ भी है
तेरा दरस वहां भी है] x 2

हर दुःख से लड़ने को मैयां
तेरा एक जय कारा काफी है, काफी है

मैयां तेरी जय जयकार
मैयां तेरी जय जयकार
दिल में लगा तेरा दरबार
मैयां तेरी जय जयकार

[मैं सन्तान तू माता
तू मेरी जीवन दाता] x 2

जग में सबसे गहरा मैयां
तेरा और मेरा है नाता, है नाता

[मैयां तेरी जय जयकार] x 4

तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां

दुनियां नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियां नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैयां

तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां

[मैयां तेरी जय जयकार] x 6
तेरी गोद में सर है मैयां
अब मुझको क्या डर है मैयां
मैयां तेरी जय जयकार
मैयां तेरी जय जयकार..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।