Current Date: 21 Jan, 2025

तेरे डमरू की धुन सुनके (Tere Damaru Ki Dhun Sunke)

- Pradeep Mishra


तेरे डमरू की धुन सुनके लिरिक्स हिंदी में (Tere Damaru Ki Dhun Sunke Lyrics in Hindi)

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं 
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं   

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी गंगा में नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं   

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
उसी गंगा को पाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं 

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मन्दिर है
उसी मन्दिर में पूजा को काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।