Current Date: 22 Jan, 2025

तेरे बिना जग सूना मेरे साईं

- Tara Devi


॥ तेरे बिना जग सूना मेरे साईं॥ 

F:- तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं -2
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ
अपने दर का पुजारी बना ले ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं 
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ

तुझसे है बांधी अपनी सांसो की डोरियां
आंखें जो बंद करूं सूनू तेरी लोरियां
कुछ भी कहे जमाना हुई मैं तेरी दीवानी
तुझ से शुरू हो तुझपे खत्म  मेरी कहानी
तेरी भक्ति में खो जाऊं
ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  -2

तूने ही सिखाया हमें जीने का सलीका
बंजर पड़े इस मन को प्रेम से सिंचा
साईं तेरे नाम में कैसा है यह जादू भरा 
लव तेरा नाम जपे जख्म हर गम का भरा
सारे सुख तेरे दर मैं पाऊं ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ
अपने दर का पुजारी बना ले ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।