Current Date: 20 Jan, 2025

तेरे बिन सांवरिया

- शिवांगी पाठक


तेरे बिन सांवरिया भक्तों का दिल न लगाएगा,
तू जो खफा हुआ तो तू जो जुड़ा हुआ तो भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन सांवरिया ………………

होता कोई अपना दरबार उसके जाते,
दरबार उसके जाते दुःख सुख उसे बताते,
पर तेरे बिन मेरे बाबा कोई भी ना सुनेगा,
तेरे बिन सांवरिया ………………


अर्ज़ी है ये हमारी रख लेना लाज म्हारी,
तेरे चरणों में मेरे बाबा बीते उम्र ये सारी,
तेरी याद में बाबा सुबह शाम ढलेगा,
तेरे बिन सांवरिया ………………

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।