Current Date: 25 Dec, 2024

तेरा उपकार सांवरे

- Traditional


M:-        मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

तेरा ही था तेरा हूँ मैं तेरा ही मैं रहूँगा -२
तेरा ही खाया है मैंने हक से यही कहूंगा -२
तेरी कृपा बिना ना मेरा पार सांवरे -२ ,तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

जिसको तूने थमा कन्हैया उसको कौन गिराए -२
कितनी फसी हो बीच भवर में नैया पार हो जाए -२
थमा हमको भी तूने हर बार सांवरे -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

मोरछड़ी हाथो में ले कर तू दौड़ा ही आता -२
भक्तो पर जितना भी संकट पल में दूर हो जाता -२
भानु तुझसे करे बहुत प्यार सांवरे -२,  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे
मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।