Current Date: 22 Dec, 2024

तेरा नाम जपन नहीं छोडूं - Tera Naam Japan Nhi Chhodoon

- Sahib Singh


तेरा नाम जपन नहीं छोडूं - Tera Naam Japan Nhi Chhodoon

 

हो जा राम का दीवाना,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
बस हर बुराई को छोड़ूँ,
 
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम,
बोलो सिया राम जय राम.......

निसदिन तेरा नाम जपना,
मेरी आदत ही बन जाए,
काम क्रोध और लोभ,
और मोह से जी मेरा घबराये,
 
मुख चुगली निंदा से मोड़ू,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम बोलो,
सिया राम जय राम बोलो राम.......

मन में आप बिराजो,
सदा रहे नैनो में छवि तुम्हारी,
तेरी लगन में ही बीते हो मेरी उमरिया सारी,
मैं तो झूठ से नाता तोड़ू,
 
राम जय राम,
बोलो सिया राम जय राम बोलो राम,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ……

दिल चाहे ताउम्र रहूं मैं तेरा ही सौदाई,
छल कपट मेरे निकट न आवे,
होठो पे रहे सच्चाई,
हां होठो पे सच्चाई,
 
तेरी भक्ति से रिश्ता जोड़ूँ,
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ….
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।