Current Date: 22 Dec, 2024

तेरा ही सहारा दुःखहर्ता

- Ayushi Raj


साथी एक तू ही मेरा श्याम है सारा जग  विनती करता -२
यह ना मिला कभी वह ना मिलता तेरा ही सहारा दुःख हर्ता 
जय श्री श्याम बोलो ...............................................

तेरा ही सहारा दुःख हर्ता  तेरा ही सहारा दुःख हर्ता 
श्याम बाबा नाम जो जपा करता है खुशियों के बिच वो जिया करता है 
तेरा ही करम है बढ़ा जहां में रेहमतो की बारिश किया करता है 
तेरे जैसा मिला मैदानी ना कोई दुनिया में तेरे जैसा शानि ना कोई 
श्याम तेरे दर यु ही मेला लगे आखियो से सबको निहारता 
यह ना मिला कभी वह ना मिलता तेरा ही सहारा दुःख हर्ता

तेरे दरबार का सहारा मिल गया मेरे तकदीर को सितारा मिल गया 
नजरे चुराके यही गुजरे थे लोग मिलने का शोक वो दोबारा मिल गया 
तेरी मेरी प्रीत की निशानी ना कोई मेरी जैसी श्याम की दीवानी ना कोई 
मुझे खुशियों से मालामाल कर दिया ध्यान मेरा श्याम तू ही धर्ता 
यह ना मिला कभी वह ना मिलता तेरा ही सहारा दुःख हर्ता
तेरा ही सहारा दुःख हर्ता तेरा ही सहारा दुःख हर्ता
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।