Current Date: 19 Dec, 2024

तारो बेड़ा-13 नाथ मेरा तारों बेड़ा

- Prem Mehra


तारो बेड़ा-13 नाथ मेरा तारों बेड़ा
 कावड़ लेके चला भोले तेरे नाम की, हो कावड़ लेके 
कावड़ लेके चला भोले तेरे नाम की
 हां भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-4
 भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-2
 दर्शकों तेरे मेरे नैन तरसे इसलिए कावड़ उठाई घर से, तारो बेड़ा-2
 दर्शकों तेरे मेरे नैन तरसे इसलिए कावड़ उठाई घर से 
 सुना तेरी कावड़  बड़े है काम की भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की
तारो बेड़ा-4
भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-5 नाथ मेरा तारो बेड़ा
 सोचा था मैं नीलकंठ पहले जाऊंगा  पता ना था रास्ता मैं भूल जाऊंगा,  तारो बेड़ा
 सोचा था मैं नीलकंठ पहले जाऊंगा  पता ना था रास्ता मैं भूल जाऊंगा
 सुबह का में भूला घड़ी आई शाम की
हां भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-4
 भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-2
 संग  के कावड़ियों का छूट गया साथ
  रास्ता दिखा दो मुझे बाबा भोलेनाथ , तारे बेड़ा-2
 संग  के कावड़ियों का छूट गया साथ
  रास्ता दिखा दो मुझे बाबा भोलेनाथ 
 तेरी ज्योति जलाए भक्त सुबह शाम की
अरे भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा-4
 भोलेनाथ मेरा तारों बेड़ा
 दर्शकों तेरे मेरे नैना तरसे इसलिए कावड़ उठाई घर से , तारो बेड़ा-2
 दर्शकों तेरे मेरे नैना तरसे इसलिए कावड़ उठाई घर से, तारो बेड़ा-2
 कावड़ लेके चला मैं भोले तेरे नाम की,कावड़ लेके 
कावर लेके चला मैं भोले तेरे नाम की
 हां भूला रे डगर मैं तो शिव धाम की, तारो बेड़ा- 10
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।