Current Date: 19 Dec, 2024

सुनले ओ सांवरिया

- संजू शर्मा


M:- सुनले ओ सांवरिया -2, मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-     सुनले ओ सांवरियामुझे तेरा ही सहारा

M:-  तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-   तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:- सुनले ओ सांवरियामुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-    सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा

M:-  तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-   तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:- दूर दूर  तक ओ सांवरिये सुझे नही किनारा

          एक बार आ जाओ मोहन मैने तुम्हे पुकारा

तुझ बिन कौन हमाराबाबा -2,

M:-  तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:- नईया हमारी ओ सांवरिये अब है तेरे भरोसे,

खेते खेते हार गया हूँ डरता हूँ लहरो से-2

घिर गए काले बादल-2, और छाया है अँधियारा -2

M:-   तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:- अँधियारी रातो मे कान्हा बिजली कड़कड़के,

डूब ना जाए नईया मेरी दिल मेरा ये धड़के -2

श्याम को भी तारो-2, लाखो को तुमने तारा-2

M:- तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:- तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:- सुनले ओ सांवरिया  मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:- सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा

M:- तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

कोरस:-तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

M:-तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।