Current Date: 19 Dec, 2024

सुनले बाबा मेरे

- संजय मित्तल जी।


सुनले बाबा मेरे,
सुनले बाबा मेरे,
सारी दुनिया से हारा आया,
दर पे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।

तर्ज – चल चला चल फकीरा।

तुझसे छुपा ना कुछ भी बाबा,
तू तो अंतर्यामी है,
सब जाने तेरे खेल निराले,
मैं सेवक तु स्वामी है,
बाबा दुखड़े हरो,
झोली सुख की भरो,
ये फरियाद लाया हूँ,
मैं चरणों में तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।

तुम हो औघड़ दानी ऐसे,
बिन माँगे ही दे देते,
शरणागत के सिर पर बाबा,
हाथ तुम्ही तो धर देते,
तुम दयालु बड़े,
हो कृपालु बड़े,
सारी दुनिया में गूँजे बाबा,
जयकारे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।

हे कैलाशी वासी भोले,
हे अभयंकर शिवशंकर,
हे योगी तप धारी अघोरी,
इस ‘निर्मल’ पर किरपा कर,
अब तो आओ प्रभु,
ना तरसाओ प्रभु,
तेरे अक्षय कमंडल में,
भंडारे है भरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।

सुनले बाबा मेरे,
सुनले बाबा मेरे,
सारी दुनिया से हारा आया,
दर पे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।