Current Date: 20 Jan, 2025

सुन साई बाबा मन यही चाहे - Sun Sai Baba Man Yahi Chahe

- Usha MangeshKar


सुन साई बाबा मन यही चाहे - Sun Sai Baba Man Yahi Chahe

लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
पावन की गुणगावन की,
पावन की गुणगावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,

भावत नाही बिन कछु तेरे,
भावत नाही बिन कछु तेरे,
भावत नाही बिन कछु तेरे,

भावत नाही बिन कछु तेरे,
राह तकु मैं तेरे आवन की,
राह तकु मैं तेरे आवन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की.....

सुन साई बाबा मन यही चाहे,
सुन साई बाबा मन यही चाहे,
सुन साई बाबा मन यही चाहे,
सुन साई बाबा मन यही चाहे,

धूल बनू मैं तेरे आँगन की,
धूल बनू मैं तेरे आँगन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की.....

जाऊ कहाँ मैं तज दर तेरो,
जाऊ कहाँ मैं तज दर तेरो,
जाऊ कहाँ मैं तज दर तेरो,
जाऊ कहाँ मैं तज दर तेरो,

मर्ज़ी नहीं तेहजावन की,
मर्ज़ी नहीं तेहजावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की....

जीवन है साई तेरे भरोसे,
जीवन है साई तेरे भरोसे,
तेरे भरोसे तेरे भरोसे,
तेरे भरोसे तेरे भरोसे,

आस है केवल तेरे दर्शन की,
आस है केवल तेरे दर्शन की,
लगी मन में लगन साई पावन की,
लगी मन में लगन साई पावन की....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।