Current Date: 10 Jan, 2025

सुक्रिया है तेरा सुक्रिया

- Anjana Arya


सुक्रिया है तेरा सुक्रिया

जय जय श्याम -3 ! धा मा धा मा -6 मा गा रे सा 

 आ.....जो ना किस्मत में था ओ मेरे सावरे तूने वो सब मुझे दे दिया आ....... ! जो ना किस्मत में था ओ मेरे सावरे तूने वो सब मुझे दे दिया ! सुक्रिया है तेरा सुक्रिया-3

खाटू वाले श्याम मेरे हारे का सहारा

ख्वाइसे दिल की दिल मचलती रही मेरी ही बेबसी मुझ पे हस्ती रही आ....... ! ख्वाइसे दिल की दिल मचलती रही मेरी ही बेबसी मुझ पे हस्ती रही 

अब ना सिकवा गिला जिंदगी से रहा तूने एहसान इतना किया !  सुक्रिया है तेरा सुक्रिया -3

जय जय श्याम -3 !  धा मा धा मा -6 मा गा रे सा 

सावरे  ये तुम्हारी है नजरे करम वर्ना इतने के भी कहा लायक थे हम आ.......  ! सावरे  ये तुम्हारी है नजरे करम वर्ना इतने के भी कहा लायक थे हम ! ये तो कृपा तेरी सावरे है बड़ी मुझको अपनी शरण में लिया !  सुक्रिया है तेरा सुक्रिया -3

खाटू वाले श्याम मेरे हारे का सहारा 

सोप कर डोर हाथो में तेरे प्रभु अपनी मस्ती में कुंदन ये सब से कहु आ.......  ! सोप कर डोर हाथो में तेरे प्रभु अपनी मस्ती में कुंदन ये सब से कहु ! दिन बदल ही गए जब से तू सावरे बन गया है मेरा साथिया ! सुक्रिया है तेरा सुक्रिया -3

जो ना किस्मत में था ओ मेरे सावरे तूने वो सब मुझे दे दिया ! सुक्रिया है तेरा सुक्रिया -5
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।