Current Date: 20 Jan, 2025

सुबह सुबह लो हनुमत

- Avinash Karn


जय श्री हनुमान जय हो सियाराम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
जय श्री हनुमान जय हो सियाराम 

बाला बन मेहंदीपुर में आये और बसे सालासर धाम 
हाथ में सोता लाल लंगोटा ह्रदय विराजे प्रभुवर राम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
जय श्री हनुमान जय हो सियाराम 

रामदूत अतुलित बलधाम अंजनी पुत्र पवन सूत नाम 
विपदा में तुम्हे जो भी पुकारे हाथ बढ़ा उसे लेते थाम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
जय श्री हनुमान जय हो सियाराम 

जाने तेरी महिमा दुनिया गाता गुण ये सकल जहान
बहुत प्रेत भी बढ़ा मिटा दे मन से बोलो जय हनुमान 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हनुमत नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
जय श्री हनुमान जय हो सियाराम 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।