Current Date: 18 Jan, 2025

सुबह सुबह तू निस दिन

- ANURADHA PAUDWAL


सुबह सुबह निस दिन जाया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर,
जब जपेगा शिव का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,

शिव भजनामृत पीने वाला जग में अमर हो जाएँ,
महाकाल के भक्तों को तो काल का भय ना सताएँ,
शिव भक्ति की गंगा में तू, लगा ले गोते सुबह शाम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,

शिव सुमिरण बिन मुक्त ना होगा, जनमों के बंधन से,
मोक्ष तुझे दे देंगे शम्भु, ध्यान लगा ले मन से,
काम करेंगे शिव अपना, तू किये जा बंदे अपना काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,

दास पवन के जैसा जिस दिन तू शिव का हो जाएगा,
मिल जायेंगे शिव तुझको जब तू शोव में खो जाएगा,
तू शिव में खो जाएगा,
तेरी आत्मा बन जायेगी अविनाशी का पावन धाम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
सुबह सुबह निस दिन जाया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर,
जब जपेगा शिव का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।