Current Date: 23 Jan, 2025

सुबह सुबह ले हरी का नाम

- Avinash Karn


ॐ नारायणाय ॐ नारायणाय 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
ॐ नारायणाय ॐ नारायणाय 

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण विष्णु जी के चारो धाम 
जगन्नाथ स्वरिका बद्रीनाथ और है श्री रामेश्वर धाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
ॐ नारायणाय ॐ नारायणाय 

हर युग में प्रभु आके धरा पे किया हर एक जन का कल्याण 
द्वापर में तुम कृष्ण बन गए त्रेता में बन आये राम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
ॐ नारायणाय ॐ नारायणाय 

चाहे सुख हो चाहे दुःख हो भक्ति पथ सदा रखना थाम 
श्रीमान नारायण तू जप ले ना कोई मोल ना लगता दाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम कट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
ॐ नारायणाय ॐ नारायणाय 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।