Current Date: 18 Jan, 2025

बोलिए मेहंदीपुर बालाजी

- Prem Prakash Dubey


बोलिए मेहंदीपुर बालाजी सरकार की जय

मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहुँ कहानी आपकी-2!
हो गए प्रकट यहां पर-2 मेहरबानी आपकी!
मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहुँ कहानी आपकी!
जय हो! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहुँ कहानी आपकी!
थे महंत गोसाईं पूरी जी गावं में सबसे बड़े! आ गए सपने में एक दिन हो गए हनुमत खड़े!
मेरी सेवा पूजा अर्चन-2 जिम्मेदारी आपकी!
मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहुँ कहानी आपकी!
 जय हो! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहुँ कहानी आपकी

हो तीन देव प्रकट होकर के बाबा को दर्शन दिए!
प्रेतराज भैरव बाबा और बाला जी संग मैं हुए!
सीने से जल की है देखी-2 बहती धारा आपकी! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी!
जय हो! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी! 

हो दुष्ट आत्मा जब भी सताए जग के प्राणी को आकर!
देता अर्जी वह बालाजी तेरे दर पर ही जाकर! भूतों से छुटकारा मिलता-2 हो कृपा जब आपकी!
मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी! जय हो! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी!

हो मेहंदीपुर है नाम तुम्हारा भक्तों के संकट हरे!
दूर कर दो दुख मेरे भी यह गिरी तुमसे कहे! प्रेम से जीवन चलें ये-2 रहे दया बस आपकी!
मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी! जय हो! मेहंदीपुर बालाजी मेरे कहो कहानी आपकी-2!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।