Current Date: 23 Nov, 2024

सोम प्रदोष व्रत कथा (Som Pradosh Vrat Katha)

- The Lekh


सोम प्रदोष व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक नगर में एक ब्राह्मणी रहती थी। उसके पति का स्वर्गवास हो गया था। उसका अब कोई सहारा नहीं था इसलिए वह सुबह होते ही वह अपने पुत्र के साथ भीख मांगने निकल पड़ती थी। वह खुद का और अपने पुत्र का पेट पालती थी।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

एक दिन ब्राह्मणी घर लौट रही थी तो उसे एक लड़का घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला। ब्राह्मणी दयावश उसे अपने घर ले आई। वह लड़का विदर्भ का राजकुमार था। शत्रु सैनिकों ने उसके राज्य पर आक्रमण कर उसके पिता को बंदी बना लिया था और राज्य पर नियंत्रण कर लिया था इसलिए वह मारा-मारा फिर रहा था। राजकुमार ब्राह्मण-पुत्र के साथ ब्राह्मणी के घर रहने लगा।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

एक दिन अंशुमति नामक एक गंधर्व कन्या ने राजकुमार को देखा तो वह उस पर मोहित हो गई। अगले दिन अंशुमति अपने माता-पिता को राजकुमार से मिलाने लाई। उन्हें भी राजकुमार पसंद आ गया। कुछ दिनों बाद अंशुमति के माता-पिता को शंकर भगवान ने स्वप्न में आदेश दिया कि राजकुमार और अंशुमति का विवाह कर दिया जाए। वैसा ही किया गया।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

ब्राह्मणी प्रदोष व्रत करने के साथ ही भगवान शंकर की पूजा-पाठ किया करती थी। प्रदोष व्रत के प्रभाव और गंधर्वराज की सेना की सहायता से राजकुमार ने विदर्भ से शत्रुओं को खदेड़ दिया और पिता के साथ फिर से सुखपूर्वक रहने लगा। राजकुमार ने ब्राह्मण-पुत्र को अपना प्रधानमंत्री बनाया। मान्यता है कि जैसे ब्राह्मणी के प्रदोष व्रत के प्रभाव से दिन बदले, वैसे ही भगवान शंकर अपने भक्तों के दिन फेरते हैं।

 

Som Pradosh fast story

According to the mythological story, a Brahmin used to live in a city. Her husband had passed away. She had no support now, so she used to go out to beg with her son as soon as the morning broke. She used to feed herself and her son.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

One day the Brahmin was returning home when she found a boy moaning in an injured state. The Brahmin out of pity brought him to her home. That boy was the prince of Vidarbha. Enemy soldiers invaded his kingdom, took his father prisoner and took control of the kingdom, so he was roaming around. The prince started living in the Brahmin's house with the Brahmin's son.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

One day a Gandharva girl named Anshumati saw the prince and she fell in love with him. The next day Anshumati brought her parents to meet the prince. He also liked the prince. 

A few days later, Anshumati's parents were ordered by Lord Shankar in a dream to get the prince and Anshumati married. That is what was done.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

Brahmins used to worship Lord Shankar along with observing Pradosh Vrat. With the influence of Pradosh Vrat and the help of Gandharvaraj's army, the prince drove out the enemies from Vidarbha and lived happily again with his father. The prince made the Brahmin-son his prime minister. It is believed that Lord Shankar changes the days of his devotees just as the days change due to the effect of Pradosh Vrat of Brahmins.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।