Current Date: 22 Dec, 2024

सोलह सोमवार व्रत कथा

- Traditional


शिव महापुराण के अनुसार जब माता पार्वती और शिव अक्सतय मुनि से कथा सुन कर लौट रहे थे उसी दौरान भोलेनाथ ने देखा की उनके आराध्य देव भगवान राम माता सीता के वियोग मे भटक रहे हैं उन्हें देखने के बाद शिव ने उन्हें प्रणाम किया मगर माता पार्वती के मन में राम की परीक्षा लेने का विचार आया भोलेनाथ से आग्रह कर वे प्रभु राम की परीक्षा लेने पहुंची लेकिन पार्वती को देखते ही भगवान राम ने पार्वती को माता का सम्बोधन देते हुए कहा आप यहाँ भोलेनाथ कहाँ है वहीं भगवान द्वारा पहचाने जाने और माता शब्द के सम्बोधन को छिपाते हुए पार्वती ने शिव से झूठ का सहारा लिया पार्वती ने कहा कि भगवान राम ने उन्हें नहीं पहचाना इसके बाद ध्यान करने पर जब भगवान शिव को पता चला कि राम ने उन्हें माता से सम्बोधित किया है तो उन्होंने पार्वती का त्याग कर दिया पार्वती के त्याग का एक कारण यह भी रहा की राम ने पार्वती को माता कहा था इसलिए उन्होंने अपने आराध्य देव की माता को पत्नी रूप से त्याग कर दिया इस से यही अंदाजा लगया जा सकता है की भगवान शिव अपने भक्तों के लिए कुछ भी कर सकते है तो आइये सुनते हैं सोलह सोमवर व्रत की विधि:-
सोमवार का व्रत श्रावण चैत वैशाख कार्तिक व माघ महीने की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से शुरू किया जाता है इसे सोलह सोमवार तक पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखने से मनभावन फलो की प्राप्ति होती है व्रत करने वाले को सूर्य उदय से पहले उठकर पानी में कुछ काले तिल डालकर नहाना चाहिए भगवान शिव का अभिषेक जल  गंगाजल से होता है परन्तु विशेष अवसर व विशेष मनोकामनाओ की पूर्ति के लिए दूध दही घी शहद चने की दाल सरसो का तेल काले तिल अदि कई सामग्रियों से अभिषेक की विधि चले आ रही है इसके बाद ॐ नमः शिवाय मंत्र के द्वारा सफ़ेद फूल सफ़ेद चन्दन चावल पंचयामृत सुपारी फल और गंगाजल व साफ़ पानी से भगवान शिव और पार्वती का पूजन करना चाहिए मान्यता है कि अभिषेक के दौरान पूजन विधि के साथ साथ मंत्रों का जाप भी बेहद आवश्यक माना गया है फिर महामृत्युंजय मन्त्र गायत्री मंत्र या फिर भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र शिव पार्वती की पूजा के बाद सोमवार की व्रत कथा करें आरती करने के बाद भोग लगायें और घर परिवार में बाँटने के बाद स्वयं ग्रहण करें दिन में केवल एक समय नमक रहित भोजन ग्रहण करें !
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।