श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
सवारा ना कोई मेरा जहाँ में और दूजा है
दया तो नाम है तेरा ये सारी दुनिया कहती है
तेरे चरणों में मुझको भी ठिकाना मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
नाम लेता हु तुझे ही याद करता हु
तेरे भक्तो के संग बाबा तेरा गुणगान करता हु
तेरे भक्तो में मेरा नाम बाबा लिख दिया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
हुई जो भूल है मुझसे उसे दिल से भुला देना
पवन के साथ फागुन में मुझे खाटू बुला लेना
मुझ हार को तुझ हारे का सहारा मिल गया होता
मेरे जीवन की नैया को किनारा मिल गया होता
श्याम बाबा मुझे तेरा सहारा मिल गया होता
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।