Current Date: 22 Jan, 2025

श्याम से नैना लड़ गए

- Kulldeep Sandhu


लाख मनाया मैंने इनको ये तो जिद पे अड़ गए 
अपनी ही ना रखी खबर ये ऐसा पागल गए 
श्याम से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
कान्हा से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
प्रीत में उनकी जग को भुलाया ना जाने का रोक लगाया 
और कोई ना दिल को जचता सांवरिया नैनं में समाया 
इनकी हालत क्या बतलाऊ हद से आगे बढ़ गए 
अपनी ही ना रखी खबर ये ऐसा पागल गए 
श्याम से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
कान्हा से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
पीड़ मेरी मेरे श्याम ने जानी मीरा जैसी हुई में दीवानी 
नैनो से क्या जादू चलाया रोम रोम में श्याम समाया 
समझ ना आये मुझको हाय हालत ऐसी कर गए 
अपनी ही ना रखी खबर ये ऐसा पागल गए 
श्याम से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
कान्हा से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
बांके अदा और लट घुन्गारले कजरारे नैनं है काले 
नींद चुराई चैन हराया मोहन के है रंग निराले 
सूद बुद्ध  अपनी खो बैठे है जबसे प्रीत मैं पड़ गए 
अपनी ही ना रखी खबर ये ऐसा पागल गए 
श्याम से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
कान्हा से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
श्याम से नैना लड़ गए प्रभु से नैना लड़ गए 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।