Current Date: 18 Jan, 2025

श्याम नाम की महिमा

- Gopal Bag


श्याम नाम की महिमा,फिर से दिखादो
रोते लबों को,फिर से हंसा दो ।।

एक तेरे सिवा, किसको पुकरून ।
कोई नहीं मेरा ,जिसे अपना बतादून।
साई तकदीर बाबा, फीरसे जगदो
रोते लबों को,फिरसे हंसा दो ।।

तुझको श्याम तेरे,भजन सूनादून।
बीती क्या मुझपे, आज बतादून ।
बिखरा जीवन बाबा, फिरसे सजादो
रोते लबों को,फिरसे हंसा दो ।।

दिल में जबसे,तुमको बैठाया
हारने से पहले,मेरा श्याम आया।
सतीश प्रेमी तेरा,जग को बतादो
रोते लबों को,फिरसे हंसा दो ।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।