Current Date: 18 Nov, 2024

श्याम का सेवादार हु

- दिव्यांश भरद्वाज


करता तेरी सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ,
तूने दिया है साथ यूँ मुझको,
सबको यही बतलाता हूँ,
करता तेरीं सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ।।

तर्ज – मैं हूँ तेरा नौकर बाबा।

श्याम प्रेमी का दर्ज़ा जग में,
सबसे उपर होता है,
तुझको श्यामा याद करके,
तेरा प्रेमी रोता है,
कर दिया तूने जो मेरे बाबा,
वो सबको बतलाता हूँ,
करता तेरीं सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ।।

तू है दाता सबका ये तो,
जानती सारी दुनिया है,
कलयुग में हर घर घर में तो,
होती तेरी पूजा है,
तूने किए उपकर जो मुझ पर,
सबको मैं बतलता हूँ,
करता तेरीं सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ।।

तू ही मेरी पूंजी और,
तू ही तो मेरी दौलत है,
ये रुतबा और ये शोहरत भी,
तो बस तेरी बदौलत है,
‘दीपू’ दोनो हाथ जोड़कर,
तुझको ही मनाता हूँ,
करता तेरीं सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ।।

करता तेरी सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ,
तूने दिया है साथ यूँ मुझको,
सबको यही बतलाता हूँ,
करता तेरीं सेवा बाबा,
सेवादार कहलाता हूँ।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।