Current Date: 18 Dec, 2024

श्याम का दीवाना लिरिक्स हिंदी में | (Shyam Ka Diwana Bhajan Lyrics Hindi)

- Kanahiya Mittal


श्याम का दीवाना लिरिक्स हिंदी में (Shyam Ka Diwana Lyrics In Hindi)

 

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

लाखों लाखों लोग लगे हैं कतार में।

कोई बात होगी लखदातार में।सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी

एक बार खाटू जाकर आना।सारा

जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

खाटू वाला खाटू वाला जग कह दा। बाबा प्रेमियों के दिल में रह दा ।

खाटू वाला खाटू वाला जग कह दा।

बाबा प्रेमियों के दिल में रह दा । प्रेम इसका गजब है निराला, सारी

दुनिया में है बोलबाला। कोई पैदल

आता कोई आता कार ले।कोई बात होगी लखदातार में।सारा जग मेरे

श्याम का दीवाना। तुम भी एक

बार खाटू जाकर आना।सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक

बार खाटू जाकर आना।

कोई झोली को भरने हैं आया, कोई सांवरे से मिलने है आया।कोई

झोली को भरने हैं आया, कोई सांवरे से

मिलने है आया। जिस का डंका बजता पूरे संसार में।कोई बात होगी

लखदातार में।सारा जग मेरे श्याम

का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।सारा जग मेरे श्याम

दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

कोई मेवा मिश्री लाया, कोई फूल भाव के लाया।कोई मेवा मिश्री लाया,

कोई फूल भाव के लाया। कोई इत्र

चढ़ाने आया, कोई चांदी का मुकुट ले आया। दुनिया डूब गई इनके

सिंगार में। जग डूब गया इनके सिंगार

में।कोई बात होगी लखदातार में।सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम

भी एक बार खाटू जाकर आना।

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

लाखों लाखों लोग लगे हैं कतार

में। कोई बात होगी लखदातार में।सारा जग मेरे श्याम का दीवाना।

तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

सारा जग मेरे श्याम का दीवाना। तुम भी एक बार खाटू जाकर आना।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।