Current Date: 18 Jan, 2025

श्याम का बुलाया

- मास्टर समीर


खाटू वाले श्याम धणी का,
मेला आया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।।

तर्ज – शायद मेरी शादी का।

फागुन में बाबा श्याम का,
मेला आता है,
हर कोई मेरे श्याम के,
दर पे जाता है,
मैं भी जाऊं इस बार,
ये मेरे मन में आया है,
क्योंकि मेरे श्याम ने,
हमें दिल से बुलाया है,
रींगस से निशान,
ले कर है जाना,
श्याम के दर पर,
हाजरी लगाना,
किस्मत वाले होते है वो,
जिसे तुमने बुलाया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।।

रात दिन मेरे सांवरे,
तेरा नाम जपते है,
हारे का सहारा है तू,
सब ये कहते है,
मैं बालक तेरा,
तू मेरा सांवरे,
मेरा भी उद्धार,
कर दे श्याम रे,
खाली झोली लेके ‘समीर’,
तेरे दर पे आया है,
कर दो बेड़ा पार सांवरे,
तेरा ही सहारा है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।।

खाटू वाले श्याम धणी का,
मेला आया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।