Current Date: 19 Dec, 2024

श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ

- अज़हर अली


M:-श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदासलाया हूँ

कोरस :-श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

M:- सच्चा है दरबार तुम्हारा संकट काटो श्याम हमारा

कोरस :-सच्चा है दरबार तुम्हारा संकट काटो श्याम हमारा

M:- जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर दाता नंगे पाँव पधारा

कोरस :-जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर दाता नंगे पाँव पधारा

M:- दुख हरना मेरे दुख हरना यही आस लाया हूँ चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ

कोरस :- श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

M:- दिन दयाल दाया के सागर फिर क्यो खाली दया की गगर

कोरस :-दिन दयाल दाया के सागर फिर क्यो खाली दया की गगर

M:- विनती मेरी तुम सुन लेना श्याम मुरारी हे नट नागर

कोरस :-विनती मेरी तुम सुन लेना श्याम मुरारी हे नट नागर

M:- भर देना झोली भर देना तेरा गुन गान गाया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

कोरस :- श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

M:- जब फागुण का महीना आये हमको पास बुलाना होगा

कोरस :-जब फागुण का महीना आये हमको पास बुलाना होगा

M:- मै मारूँगा भर पिचकारी तुमको रंग लगाना होगा

कोरस :-मै मारूँगा भर पिचकारी तुमको रंग लगाना होगा

M:- खेलूँगा होली खेलूँगारंग गुलाल लाया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

कोरस :- श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

M:- जब जब तेरी याद सताए श्याम सुंदर नैनो मे पाये

कोरस :-जब जब तेरी याद सताए श्याम सुंदर नैनो मे पाये

M:- मात्री दत की यही कामना सारा जग सुखी हो जाए

कोरस :-मात्री दत की यही कामना सारा जग सुखी हो जाए

M:- कर देना बाबा कर देना तेरा गुन गाया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

कोरस :- श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ

M:-चरणों में तेरे अरदास  लाया हूँ -3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।