M:- हो सके हो अगर श्याम मेरे जो हुआ सो हुआ भूल जाओ -2
माफ़ कर दो मेरी गलतियों को श्याम अपने गले से लगाओ
कोरस :- हो सके हो अगर श्याम मेरे जो हुआ सो हुआ भूल जाओ
1.
M:- एक आवाज भी तन से आये जो किया वो सही ना किया है -2
ना समझ था ना समझा इशारा तूने हर बार मुझको दिया है
ना में दूंगा शिकायत का मौका लो शरण में चरण में बिठाओ
माफ़ कर दो मेरी गलतियों को श्याम अपने गले से लगाओ
कोरस :- हो सके हो अगर श्याम मेरे जो हुआ सो हुआ भूल जाओ
2.
M:- मेरा कोई नहीं बिन तुम्हारे छोड़ देना नहीं मेरी बाहे -2
जाने अनजाने में चल पड़ा था अब ना देखूंगा मुड़कर वो रहे
में चलूँगा उन्ही रास्तो पे हाथ थामे जिधर तुम चलाओ
माफ़ कर दो मेरी गलतियों को श्याम अपने गले से लगाओ
कोरस :- हो सके हो अगर श्याम मेरे जो हुआ सो हुआ भूल जाओ
3.
M:- वक्त बिता बदल ना सकूंगा जो बचा है उसे तुम सम्भालो-2
मैं भवर में कही खो ना जाऊ नाव लेहरो से मेरी बैगा लो
कच्ची माटी सचिन की है बाबा दाल सांचे में जैसा तुम बनाओ
माफ़ कर दो मेरी गलतियों को श्याम अपने गले से लगाओ
कोरस :- हो सके हो अगर श्याम मेरे जो हुआ सो हुआ भूल जाओ -2
M:- जो हुआ सो हुआ भूल जाओ जो हुआ सो हुआ भूल जाओ
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।