Current Date: 24 Jan, 2025

श्याम मेरे श्याम खाटू वाले श्याम ! जय श्री श्याम !

- Anjana Arya


श्याम मेरे श्याम खाटू वाले श्याम ! जय श्री श्याम !

चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 ! चाहे गम की हो बरसात आ…. चाहे गम की हो बरसात मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 !

आ....आ.... दुनिया चाहे कुछ भी समझे कोई फर्क मुझे पड़ता ही नहीं आ… दुनिया चाहे कुछ भी समझे कोई फर्क मुझे पड़ता ही नहीं ! मुझे मेरे बाबा समझते हैं चाहे और कोई समझे ही नहीं ! चाहे रूठे हो हालात-2 ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे गम की हो बरसात आ… चाहे गम की हो बरसात ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 ! श्याम मेरे श्याम खाटू वाले श्याम ! जय श्री श्याम !

ले लेकर परीक्षा सेवक की पहले खुद दूर भगाते हैं आ...आ...ले लेकर परीक्षा सेवक की पहले खुद दूर भगाते हैं ! फिर भी ना छोड़े जो दामन उसे अपने गले लगाते हैं ! चाहे हो अंधेरी रात -2 ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे गम की हो बरसात आ… चाहे गम की हो बरसात ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 ! 

आ...आ....जिसने भी इनको जाना है सब कुछ ही अपना माना है आ….जिसने भी इनको जाना है सब कुछ ही अपना माना है ! राखी कहती हर प्रेमी से प्रेमी का यह दीवाना है ! हर प्रेमी कहे दिन रात -2 ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे गम की हो बरसात आ...चाहे गम की हो बरसात ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 ! चाहे गम की हो बरसात आ....चाहे गम की हो बरसात ! मगर तेरा साथ नहीं छूटे ! चाहे छोड़ जाए सब साथ मगर तेरा साथ नहीं छूटे-2 !
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।