M:- जय बालाजी जय जय बालाजी
कोरस :- जय बालाजी जय जय बालाजी
M:- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
कोरस :- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
M:- पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
कोरस :- पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
M:- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
M:- मेहंदीपुर में लीला न्यारी भूतो के संघारी
कोरस :- भूतो के संघारी
M:- ओ पवन के पुत्र हनुमान गदा धारी
कोरस :- हनुमान गदा धारी हनुमान गदा धारी
M:- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
कोरस :- पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी -२
कोरस :- जय बालाजी जय जय बालाजी
M:- केशरी नंदन है असुर निकंदन
कोरस :- असुर निकंदन असुर निकंदन
M:- जगबंदन करता है तेरा ही हरदम
कोरस :- तेरा ही हरदम तेरा ही हरदम
M:- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
कोरस :- पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी -२
M:- गदा हाथ में दूजे पर्वत है साजे
कोरस :- पर्वत है साजे पर्वत है साजे
M:- ह्रदय में तेरा सिया राम है विराजे
कोरस :- सिया राम है विराजे सिया राम है विराजे
M:- जय जय श्री बालाजी भक्तन हितकारी
पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
कोरस :- पवन के है पुत्र अभी अंजनी महतारी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।