Current Date: 19 Jan, 2025

श्री श्याम महामंत्र

- Sanjay Pareek


ॐ श्री श्याम देवाय नमः ॐ श्री श्याम देवाय नमः
महामंत्र का जाप करो अपने मन को साफ़ करो
महामंत्र की कर भक्ति
तुझको मिल जाये शक्ति
आत्म बल बढ़ जायेगा
इससे सरल नहीं युक्ति
सबको बताओ आप करो महामंत्र का जाप करो
जब आत्म बल बढ़ जाये
सुख दुःख की चिंता छूटे
मोह माया सब मिट जाये
सच्चा सुख फिर तू लुटे
प्रभु से तभी मिलाप करो महामंत्र का जाप करो
जीवन नैया जब भटके
काम कोई तेरा अटके
इसी मंत्र की कर रटना
मिट जाये सारे खटके
प्रभु सबके संताप हरो महामंत्र का जाप करो
ऋषि मुनि भी गाते है
इससे सब कुछ पाते है
जो गाये सो पायेगा
अनबोले रह जाते है
मौका है जो धाप करो महामंत्र का जाप करो
महामंत्र कल्याणी है
वर देता वरदानी है
सर्वशक्ति का पुंज है ये
सबने बात ये मानी है
स्वर में यही अलाप भरो " श्याम सुंदर " संग जाप करो
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।