Current Date: 22 Jan, 2025

क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख? (Kyon Dharan Karte Hai Bhagwan Shree Krishna Mor Pankh?)

- The Lekh


क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख?

एक बार एक मोर नंद गांव में श्री कृष्ण को रिझाने के लिए प्रतिदिन भजन गाता था . लेकिन श्रीकृष्ण उसकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते थे . श्री कृष्ण के इस व्यवहार से मोर एक दिन रो पडा़. उसी समय एक मैना उधर से गुजरी. उस मोर से पूछने लगी यह तो श्रीकृष्ण का द्वार है यहां क्यों रो रहे हो? 

 मोर मैना को बताता है श्री कृष्ण को रिझाने के लिए एक साल से प्रतिदिन यहां भजन गाता हूं. लेकिन श्री कृष्ण मेरी ओर ध्यान ही नहीं देते .मैना कहती है अगर श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करनी है तो मेरे साथ राधा रानी के द्वार बरसाने चलो.

राधा रानी जी का मनमोहक भजन: झूला झूलो री राधे रानी

 मोर ने जैसे ही बरसाने जाकर श्री कृष्ण का भजन गाना शुरू किया राधा रानी दौड़ी आई और उसे गले लगा लिया.   मोर ने सारा प्रसंग राधा रानी से सुनाया. राधा रानी कहने लगी तुमने जो एक साल से श्रीकृष्ण को रिझाने की कोशिश की है उसी का फल अब तुम्हें मिलेगा 

अब तुम जाकर श्रीकृष्ण को कुछ और सुनाना. मोर ने कहा मैंने अपनी करुणा के बारे में बहुत कुछ सुना था आज देख भी लिया.

साध्वी पूर्णिमा जी का सबसे सुन्दर भजन: मुझे अपने ही रंग में रंग ले

अगले दिन मोर नंद गांव में जाकर राधा रानी की महिमा के गीत गाने लगा. श्री कृष्ण उसी समय दौड़ कर आए और उसे गले से लगा लिया. मोर कहने लगा अरे छलिया एक साल से तुझे रिझाने की कोशिश कर रहा हूं .लेकिन तूने कभी ध्यान नहीं दिया .

अब जब  श्री राधा रानी की कृपा प्राप्त हुई तो आकर मुझे गले से लगा लिया.श्री कृष्ण कहते हैं  कि किसी के मुख से " रा"अक्षर सुनते ही मैं उसे भक्ति प्रदान करता हूं और "धा" अक्षर सुनते ही राधा रानी का नाम सुनने के लालसा में उसके पीछे-पीछे चला जाता हूं.

श्याम की बंशी की धुन: उड़ गई रे नींदिया मेरी, बंसी श्याम ने बजाई रे

 श्री कृष्ण ने उस दिन मोर को वचन दिया कि मैं आज से तेरे मोर पंख को अपने सिर पर धारण करूंगा.

माँ यशौदा श्री कृष्ण के मस्तक पर मोर पंख क्यों लगाती थी? 

मां यशोदा भी श्रीकृष्ण के मस्तक पर मोर पंख लगाती थी. माना जाता है कि मां यशोदा श्रीकृष्ण को बुरी नजर से बचाने के लिए पंख लगाती थी. एक और पौराणिक कथा के अनुसार  मां यशोदा को किसी ऋषि ने बताया था कि तुम्हारे पुत्र को सर्पदंश योग है. उसे जीवन में सर्प से  खतरा हो सकता है. उन्होंने इसके निवारण के लिए मां यशोदा को श्री कृष्ण के मस्तक पर मोर पंख लगाने को कहा. इसलिए माँ यशौदा श्री कृष्ण के मस्तक पर मोर पंख लगाती थी.

Why Lord Krishna wears peacock feather?

 Once upon a time, a peacock used to sing hymns everyday in Nand village to please Shri Krishna. But Shri Krishna did not pay much attention to him. One day the peacock cried due to this behavior of Shri Krishna. At the same time a myna passed from there. She started asking that peacock, this is the door of Shri Krishna, why are you crying here? 

 Peacock tells Maina that he has been singing bhajans here everyday for one year to please Shri Krishna. But Shri Krishna does not pay any attention to me. Maina says that if you want to get the blessings of Shri Krishna, then come with me to shower at Radha Rani's door.

Beautiful Bhajan of Radha Rani Ji: Jhula Jhulo Ri Radhe Rani

 As soon as the peacock went to rain and started singing the hymn of Shri Krishna, Radha Rani came running and hugged him. Peacock told the whole incident to Radha Rani. Radha Rani started saying that you have tried to please Shri Krishna for one year, now you will get the result of that. 

Now you go and tell something else to Shri Krishna. Peacock said, I had heard a lot about my compassion, today I also saw it.

The most beautiful bhajan of Sadhvi Purnima ji: Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le

The next day, Mor Nand went to the village and started singing songs of Radha Rani's glory. Shri Krishna came running at the same time and hugged him. Peacock started saying, you swindler, I have been trying to woo you for a year. But you never paid attention.

Now when Shri Radha Rani received the grace, he came and hugged me. Shri Krishna says that on hearing the letter "Ra" from someone's mouth, I give devotion to him and on hearing the letter "Dha" hear the name of Radha Rani. I go after him in longing.

Tune of Shyam's Banshi: Ud Gayi Re Nindiya Meri Bansi Shyam Ne Bajai Re

 Shri Krishna promised the peacock that day that from today onwards I will wear your peacock feather on my head.

Why did mother Yashoda put peacock feathers on Shri Krishna's head? 

Mother Yashoda also used to put peacock feathers on Shri Krishna's head. It is believed that mother Yashoda used to put feathers on Shri Krishna to protect him from the evil eye. According to another legend, a sage had told mother Yashoda that your son is prone to snakebite. He may be in danger from snakes in his life. To prevent this, he asked mother Yashoda to put peacock feathers on Shri Krishna's head. That's why mother Yashoda used to put peacock feathers on Shri Krishna's head.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।