Current Date: 18 Jan, 2025

श्री गणेश विशेज़ टेक्स्ट स्टेटस हिंदी में (shree ganesh wishes and text status in hindi)

- श्री गणेश


500+ Ganesha Pictures | Download Free Images on Unsplash

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता।

जय गणपति देवा।

File:Dagdusheth Ganpati.jpg - Wikipedia

जय विघ्नकृतामाद्या भक्तनिर्विघ्नकारक । अविघ्न विघ्नशमन महाविध्नैकविघ्नकृत् ॥

हे विघ्नकर्ताओं के कारण ! हे भक्तों के निर्विघ्न-कारक, विघ्नहीन, विघ्नविनाशन, महाविघ्नों के मुख्य विघ्न करनेवाले ! आपकी जय हो ।

Pin on Ganesha

सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची

नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची

सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची

कंठी झलके माल मुकताफळांची

जय देव जय देव,

जय मंगल मूर्ति

दर्शनमात्रे मनोकामना पूर्ति

जय देव जय देव...

1,228 Likes, 8 Comments - mumbai_ganpati_clicks.™® (@bappa_lover_official)  on Instagram | Lord ganesha paintings, Ganpati bappa, Ganpati bappa  wallpapers

आपकी तरक्की की,

हर किसी की ज़बान पर बात हो..

जब भी कोई मुश्किल आये,

माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो..

Namaste | Happy ganesh chaturthi images, Ganesh chaturthi images, Ganesh

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;

सबके दिलों को सुरूर मिलता है;

जो भी जाता है गणेशा के द्वार;

कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..

जय श्री गणेश

Pin by Ajay shree on Ganpati | Ganesh photo, Photo, Clay ganesha

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Cute Lord Ganesha on a Cot: Gift/Send Home and Living Gifts Online  CC1041584 |IGP.com

आपका और खुशियों का,

जनम जनम का साथ हो।।

Happy Ganpati Puja 2022

Cute Lord Ganesha Reading a Book Idol: Gift/Send Home and Living Gifts  Online CC1041595 |IGP.com

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।

Buy Keshav Online Munim Style Lord Ganesha Reading Book on Table Statue for  Home Decor (16.5cm, Multicolour) Online at Low Prices in India - Amazon.in

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है..!!

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Cute Little Lord Ganesha Soft Toy, नरम खिलौने - Shoppers Day, Aliganj | ID:  6543612473

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं

जब भी हम पर आए कोई मुसीबत

गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!

हैप्पी गणेश चतुर्थी

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।