Current Date: 21 Jan, 2025

शिवोहम् (Shivoham)

- Ajay Gogavale


शिवोहम् हिंदी में (Shivoham In Hindi)

जटा जूट भैरव,
विभांग शिवोहम,
सदा शिव निराकार,
शंकर शिवोहम।

जुबिन नौटियाल का मधुर भजन : मेरे भोले नाथ

यह तू की मैं हूँ,
यह मैं हूँ कि तू,
कहां कोई अंतर,
शिवोहम शिवोहम।

दासों दिशा में गूँजता,
प्रचंड शंखनाद है,
तुम्हीं हो बीज प्राण का,
तुम्हीं से सर्वनाश है।

शंभों महा शंभों,
कहां कोई तेरे जैसा,
भक्तों में है तेरे,
कहां कोई मेरे जैसा।

लक्खा जी का सुपरहिट भजन: शिव शंकर डमरू वाले

यह तू की मैं हूँ,
यह मैं हूँ कि तू,
कहां कोई अंतर,
शिवोहम शिवोहम।

शिवोहम् अंग्रेजी में (Shivoham In English)

Jata Joot Bhairav
Viambar Shivoham
Sada Shiv Nirakaar
Shankar Shivoham

Melodious hymn of Jubin Nautiyal : Mere Bhole Nath

Yeh Tu Ki Main Hoon
Yeh Main Hoon Ki Tu
Kahaan Koyi Antar
Shivoham Shivoham

Daso Disha Mein Goonjta
Prachand Shankhnaad Hai
Tumhin Ho Beej Praan Ka
Tumhin Se Sarvanash Hai

Shambhom Maha Shambhom
Kahaan Koyi Tere Jaisa
Bhakton Mein Hai Tere
Kahaan Koyi Mere Jaisa

Lakkha ji's superhit hymn: Shiv Shankar Damru Wale

Yeh Tu Ki Main Hoon
Yeh Main Hoon Ki Tu
Kahaan Koyi Antar
Shivoham Shivoham

और भी मनमोहक भजन, आरती, मंत्र, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।