Current Date: 22 Nov, 2024

शिवलिंग का अर्थ क्या है (Shivling Ka Aarth Kya Hai)

- The Lekh


शिवलिंग का अर्थ क्या है

566+ Shivling Photos For Whatsapp Dp | Shivling Photo Full Hd

लिंग का अर्थ संस्कृत में चिन्ह, प्रतीक होता है। शिवलिंग का अर्थ हुआ शिव का प्रतीक। 

शिवलिंग भगवान शिव की रचनात्मक और विनाशकारी दोनों ही शक्तियों को प्रदर्शित करता है। शिवलिंग का अर्थ होता है ‘सृजन ज्योति’ यानी भगवान शिव का आदि-अनादि स्वरुप। सूर्य, आकाश, ब्रह्माण्ड तथा निराकार महापुरुष का प्रतीक होने का कारण ही यह वेदानुसार ज्योतिलिंग यानी व्यापक ब्रह्मात्मलिंग जिसका अर्थ है ‘व्यापक प्रकाश’। शिवपुराण के अनुसार ब्रह्म, माया, जीव मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार, आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को ज्योतिलिंग या ज्योति पिंड कहा गया है। शिवलिंग का आकार-प्रकार ब्रम्हांड में घूम रही आकाश गंगा के समान ही है। शिवलिंग - हमारे ब्रम्हांड में घूम रहे पिंडो का एक प्रतीक ही है।

अधिक ज्ञान की लिए इसे भी पढ़े: श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

शिवलिंग भगवान शिव की निराकार सर्वव्यापी वास्तविकता को दर्शाता है। भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग - सर्वशक्तिमान निराकार प्रभु की याद दिलाता है।

शैव सिद्धांत जो शैव संप्रदाय की प्रमुख परम्पराओं में से एक है उसमें भगवान शिव की 3 परिपूर्णताएँः परशिव, पराशक्ति और परमेश्वर बताई गई हैं।

अधिक ज्ञान की लिए इसे भी पढ़े: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

परशिव में भगवान शिव को निराकार शाश्वत और असीम बताया जाता है। पराशक्ति में भगवान शिव को सर्वव्यापी, शुद्ध चेतना, शक्ति और मौलिक पदार्थ के रूप में मौजूद है। पराशक्ति परिपूर्णता में भगवान शिव का आकार है परन्तु परशिव परिपूर्णता में वे निराकार हैं। परमेश्वर का

What is the meaning of shivling

Linga means sign, symbol in Sanskrit. Shivling means the symbol of Shiva.

Shivling represents both the creative and destructive powers of Lord Shiva. The meaning of Shivling is 'Srjan Jyoti' i.e. the eternal form of Lord Shiva. The reason for being the symbol of the Sun, the sky, the universe and the formless great man is that according to the Vedas, this Jyotirlinga i.e. wide Brahmatmalinga which means 'wide light'. According to Shivpuran, Brahma, Maya, Jiva, mind, intellect, mind, ego, sky, air, fire, water and earth have been called Jyotirlinga or Jyoti Pind. The shape and size of the Shivling is similar to that of the Akash Ganga moving in the universe. Shivling - is only a symbol of the objects moving in our universe.

For more knowledge read this also: Shree Somnath Jyotirling

Shivling represents the formless all pervading reality of Lord Shiva. The Shivling symbolizing Lord Shiva - reminds us of the almighty formless Lord.

Shaiva Siddhanta, which is one of the main traditions of Shaivism, describes the three perfections of Lord Shiva: Parashiva, Parashakti and Parameshwara.

For more knowledge read this also: Mallikarjuna Jyotirling

In Parashiva, Lord Shiva is described as formless, eternal and limitless. In Parashakti Lord Shiva is present as the all-pervading, pure consciousness, power and primordial substance. Parashakti is the form of Lord Shiva in perfection but Parashiva is formless in perfection. of God

अन्य लेख :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।