Current Date: 22 Jan, 2025

शिवलिंग का आकार ऐसा क्यों है (Shivling Ka Aakar Aisa Kyon Hai)

- The Lekh


शिवलिंग का आकार ऐसा क्यों है

Shivling Projects | Photos, videos, logos, illustrations and branding on  Behance

शिवलिंग के अंडाकार आकार को लेकर दो तरह की बातें प्रचलित हैं। एक वैज्ञानिक आधार है और दूसरा आध्यात्मिक आधार है। हम दोनों इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कुछ लोग विज्ञान पर विश्वास करते हैं और कुछ लोग भगवान की सत्ता पर विश्वास करते हैं। तो चलिए दोनों जान लीजिए।

अधिक ज्ञान की लिए इसे भी पढ़े: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

आध्यात्मिक दृष्टि से ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मांड का निर्माण शिव ने ही किया था। यानी शिव ही वह बीज हैं जिससे पूरा संसार बना है। इसलिए इसका आकार अंडे जैसा है। किसी भी अंडे से ही कोई जीव निकलता है। तो जब सारा संसार ही इस अंडे से निकला है तो फिर इसे शिवलिंग नाम दे दिया गया।

अधिक ज्ञान की लिए इसे भी पढ़े: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

वैज्ञानिक दृष्टि से अगर बात करें तो बिग बैंग थिअरी ( big bang theory shivling par) में कहा गया है कि ब्रह्मांड का निर्माण अंडे जैसे एक कण से हुआ है। बाद में शिवलिंग के इस आकार को इसी अंड के आकार से जोड़कर आध्यात्मिक लोगों ने माना कि इसी शिवलिंग से ही इस संसार का निर्माण हुआ है।

Why is the shape of Shivling like this

There are two types of talk about the oval shape of Shivling. One is scientific basis and the other is spiritual basis. We are telling both because some people believe in science and some people believe in the power of God. So let's know both.

For more knowledge read this also: Mahakaleshwar Jyotirling

From a spiritual point of view, it is believed that the universe was created by Shiva. Means Shiva is the seed from which the whole world was created. That's why its shape is like an egg. Any organism comes out of any egg. So when the whole world came out of this egg, then it was named Shivling.

For more knowledge read this also: Omkareshwar Jyotirling

If we talk from a scientific point of view, it has been said in the big bang theory that the universe was created from a particle like an egg. Later, connecting this shape of Shivling with the shape of this egg, the spiritual people believed that this world was created from this Shivling.

अन्य लेख :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।