Current Date: 18 Dec, 2024

शिवजी सत्य है

- SONU NIGAM


बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले
चाहू दिशा में शिव शोहरत में शिव
कल कल में शिव पल पल में शिव
घुंघरू में शिव डमरू में शिव
डम डम से शिव सरगम से है शिव
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले

ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
शिवजी सत्य है शिवजी सुन्दर शिवजी शिवजी सबके अन्दर
शिवजी सत्य है शिवजी सुन्दर शिवजी शिवजी सबके अन्दर
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ

जटा बीच में गंगा बिराजे हाथ में डम डम डमरू बाजे
शिव शिव गाये दुनियाँ सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
शिव शिव गाये दुनियाँ सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी
शिव की महिमा सबसे न्यारी
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ

अँखियाँ अँखियाँ शिव की सूरत शिव की मूर्त मन्दिर मन्दिर
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
जब शिव का त्रिनेत्र खुल जाए धरती कापे नभ घबराये
जो बैरी शिव से टकराये उसको कोई बचा न पाये
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
जो बैरी शिव से टकराये उसको कोई बचा न पाये
उसको कोई बचा न पाये
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ

शिव के मन में उठे जो मनसा पल में पी जाये सात समुन्दर
शिवजी सत्य है शिवजी सुन्दर शिवजी शिवजी सबके अन्दर
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले
शिव शिव गाये दुनियाँ सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी
जो बैरी शिव से टकराये उसको कोई बचा न पाये
उसको कोई बचा न पाये
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।