Current Date: 07 Jan, 2025

बेटी हूँ महाकाल की

- Vishnupriya Avi Ji


मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूँ महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।।

तन मन सब तुझे अर्पण,
ये कहती दुनिया सारी,
जग से छूटा नाता,
मैं बेटी हूँ तुम्हारी,
सांसो की माला पे सिमरूं,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
सांसो की माला पे सिमरूं,
विष्णु वल्ल्भ नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।।

चित्त मन और बुद्धि,
जो अहंकारों से परे है,
निर्विकल्प निराकार,
बाबा भोले मेरे है,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शम्भू दीनदयाल की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।।

गिरजापति कैलाशी,
सुनो विनती ये हमारी,
सहज कृपा सदा रखना,
मैं आयी शरण तिहारी,
ध्याऊँ तुम्हे मैं निशदिन गाउँ,
प ध प, ग प ग, रे ग रे, ग रे सा,
ध्याऊँ तुम्हे मैं निशदिन गाउँ,
जय कालों के काल की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूं महांकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।।

मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे है मैं,
बेटी हूँ महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।।

Credit Details :

Song: Beti Hu Mahakal Ki
Singer: Vishnupriya Avi Ji
Lyrics: Mrs. Vandana Choubey
Music: Krishna Pawar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।