🎵एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने🎵
🙏 गायक: विशाल राजगरिया
🎼 गीत: सुनील गुप्ता
विवरण:
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन में माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के संवाद का सुंदर वर्णन किया गया है। इस गीत में पार्वती की इच्छा होती है कि उन्हें भी स्वर्ण आभूषण मिलें, परंतु भोलेनाथ उन्हें यह समझाते हैं कि भस्मी में असली सौंदर्य और समृद्धि है। गीत में भगवान शिव की महिमा और उनके आशीर्वाद का संदेश दिया गया है कि वास्तविक श्रृंगार भक्ति और भस्मी से होता है, न कि सांसारिक धन से। यह भजन भक्तों को सिखाता है कि भक्ति और साधना ही असली गहने हैं, और भगवान शिव के साथ सच्ची श्रद्धा का संबंध अनमोल होता है। यह गीत पार्वती और शिव के अद्भुत संबंध को दर्शाता है और भक्तों को जीवन में साधना और भक्ति के महत्व को समझने की प्रेरणा देता है।
गीत के बोल:
एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
मैने लक्ष्मी को देखा,
मैने इंद्राणी देखि,
तीनो लोको में जाकर,
रानी महारानी देखि,
एक से बढ़कर एक सभी ने,
आभूषण पहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
बात सुनकर गौरा की,
भोले ने ये समझाया,
एक औघड़ दानी के,
पास ना होती माया,
जो जैसे रहते है उनको,
वैसे दो रहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
चुटकी भर भस्मी दी और,
बोले कुबेर के जाना,
वहां से इसके जितना,
तोल के सोना लाना,
चुटकी भर में क्या हो,
गौरा सोच रही मन में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
एक पलड़े पर सोना,
एक पर भसमी डाली,
सोना रख डाला सारा,
पड़ला भसमी का भारी,
हुआ खजाना खाली,
कुछ ना पास बचा धरने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
देख भसमी की माया,
खुली गौरा की आँखे,
माथे पे भस्म लगाई,
बोली भोले से जा के,
क्यों जाऊं औरो के खजाना,
भरा मेरे घर में,
तुमसे ही है श्रृंगार मेरा,
तुम ही हो मेरे गहने ॥
भस्म की महिमा भारी,
रमे भोले के अंग में,
लगालो इसका टीका,
रहेंगे भोले संग में,
‘सोनू’ भोले स्वयं बसे है,
इसके कण कण में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥
Credit Details :
Song: Ek Din Maiya Parvati Bhole Se Lagi Kahne
Singer: Vishal Rajgaria
Lyricist: Sunil Gupta
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।