Current Date: 18 Jan, 2025

डमरू वाले बाबा

- Vipin Sachdeva


डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा,
तेरी महिमा अपार दया का तू है भंडार,
तेरे गुण गाए हम जहाँ भी जाए हम,
डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा।।

” जग के स्वामी शंकर भोले,
बाबा साईं फ़क़ीर,
तुमने ही हम सब की लिख दी,
जीवन की तक़दीर। “

बैठा है विभूति मल के,
तू कैलाश पर,
सूरज लगाए जहाँ डेरा हां डेरा,
दामन में तेरे करते,
नाग अटखेलिया,
अद्भुत रूप ये है तेरा हां तेरा,
बम बम भोले जय जय शिव शंकर,
हर हर हर महादेव,
बम बम भोले जय जय शिव शंकर,
हर हर हर महादेव,
डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा।।

तेरी जटा से निकली,
गंगा की धारा,
पावन करे ये जीवन सारा हां सारा,
तेरे चरणों में सारे तीरथ समाए,
तू एक सबका सहारा सहारा,
बम बम भोले जय जय शिव शंकर,
हर हर हर महादेव,
बम बम भोले जय जय शिव शंकर,
हर हर हर महादेव,
डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा।।

डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा,
तेरी महिमा अपार दया का तू है भंडार,
तेरे गुण गाए हम जहाँ भी जाए हम,
डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा।।

” जग के स्वामी शंकर भोले,
बाबा साईं फ़क़ीर,
तुमने ही हम सब की लिख दी,
जीवन की तक़दीर। “

Credit Details :

Song: Damroo Wale Baba
Singer: Vipin Sachdeva
Music Director: Amar, Utpal
Lyricist: Balbir Nirdos

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।