Current Date: 27 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Layak -Shiv Bhajan - Shiva Album - Shravan 2022 - Mahadev Song

- Vineet Katoch & Vinay katoch


🎵तू लायक तो बन बंदे🎵

🙏 गायक: विनीत कटोच और विनय कटोच
🎼 संगीत: विनय कटोच

विवरण:
भजन 'तू लायक तो बन बन्दे' को विनीत कटोच और विनय कटोच ने गाया है, जो भगवान भोलेनाथ की भक्ति और अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह भजन हमें यह सिखाता है कि जीवन में अच्छे कर्म करना और भगवान शिव के प्रति श्रद्धा रखना बहुत जरूरी है। भक्ति, नीयत और अच्छे कामों की महिमा को इस भजन में सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए हमें खुद को लायक बनाना चाहिए और अपने कर्मों पर विश्वास रखना चाहिए। यह भजन हमें याद दिलाता है कि सुख और दुःख दोनों जीवन का हिस्सा हैं, और हमें हमेशा सच्चाई और नेकी की राह पर चलना चाहिए।

गीत के बोल:
इनसा बनाकर भेजा जिसने इंसानियत ही देखेगा तेरी
आँखे मूँद के बैठा है पर नज़ारे है नहीं फेरी
हैसियत वो देखे ना तू दिल ना छोटा कर
भरी सोने के थाली कहा रखे जो फिरता बिन झोली,

भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे
तू लायक तो बन बन्दे……

ये रात बीत है जानी ये दिन भी ढल है जाना
सुख और दुःख है दोनों आना जाना
डेरा है यहाँ दो दिन का कहा कल ठिकाना,

जो मिलना है रब से तो नज़ारे मिला सको,
गले वो लागले गले वो लागले,
ऐसे करम हो ऐसे करम हो ऐसे करम हो तेरे
नेकी पर चलना बन्दे और रखना भरोसा बन्दे…..

बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे
तू लायक तो बन बन्दे …….

नेकी पर चलना बन्दे और रखना भरोसा बन्दे
तेरी कर्मा भूमि का नायक तो बन बन्दे
तू लायक तो बन बन्दे ………..

बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे
तू लायक तो बन बन्दे ………..

देने वाला ना पूछे क्या है लाया तू पूछे न
क्या काम फिर आया क्यों
तन मैला कपडा ना देखेगा
पर दिल झाकेगए जरूर पत्थर बसा भगवान
चेहरों में इंसान ढूंढ लेता है…….

बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे
तू लायक तो बन बन्दे …..

Credit Details :

Song: Tu Layak To Ban Bande
Singer: Vineet Katoch & Vinay katoch
Music: Vinay katoch

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।