Current Date: 20 Jan, 2025

अरदास हमारी है

- Vijay Soni


अरदास हमारी है,
आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है।।

नैनो में रमे हो तुम,
मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ,
इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना,
ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

बिन सेवा किये तेरी,
मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी,
मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा,
एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

मेरी जीवन नैया को,
तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे,
और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू,
तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

अर्जी स्वीकार करो,
भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के,
मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो,
प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

अरदास हमारी है,
आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है।।

Credit Details :

Song: Ardaas Hamari Hai
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।