🎵हे नाथ दया करके मेरी बिगाड़ी बना देना🎵
🙏 गायक: विजय सोनी
🎼 गीत: बृजरतन डागा और सुनील गुप्ता
विवरण:
भजन हे नाथ दया करके में विजय सोनी अपनी श्रद्धा और समर्पण के साथ भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे उनकी बिगड़ी हुई स्थिति को सुधार दें। इस भजन में, भक्ति की गहरी भावना और भगवान पर अडिग विश्वास को महसूस किया जा सकता है। गायक अपने जीवन के कठिन समय में शिव की कृपा की आशा रखते हुए प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनका साथ निभाते रहें और उनका मार्गदर्शन करते रहें। भजन में शिव के प्रति पूरी श्रद्धा, विश्वास और समर्पण से भरी भावनाएँ व्यक्त होती हैं, जो श्रोताओं के दिलों में शांति और प्रेम का अहसास कराती हैं।
गीत के बोल:
हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
अब तक जो निभाया है,
आगे भी निभा देना,
आगे भी निभा देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना ॥
लाचार हूँ मैं भोले,
इस मन से हारा हूँ,
विश्वास यही है मुझे,
मैं तेरा प्यारा हूँ,
कभी टूटे ना ये रिश्ता,
ये ध्यान सदा रखना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन ॥
जप तप ना जानू मैं,
ना पूजा पाठ तेरा,
बस तेरी दया पर ही,
चलता है गुजर मेरा,
ये दया प्रभु तेरी,
हरदम रखते रहना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन ॥
मैं तेरे प्यार की,
छाया में रहूँ हरदम,
कभी आकर घेरे ना,
दुनिया का कोई भी गम,
तेरे नाम की मस्ती का,
बाबा जाम पिला देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन ॥
मैं नाथ तुम्हे कहता,
तुम सर्वस्व हो मेरे,
‘सांवर’ बस तेरा है,
गुणगान करे तेरे,
मुझे अंत समय में तू,
तेरी गोद बिठा लेना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देन ॥
हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,
अब तक जो निभाया है,
आगे भी निभा देना,
आगे भी निभा देना,
हें नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना ॥
Credit Details :
Song: He Nath Daya Karke Meri Bigadi Bana Dena
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Brijratan Daga, Sunil Gupta
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।