Current Date: 07 Jan, 2025

भोले तू सच में भोला

- Vicky Sufi


हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
मन्ने परेशानी बोली,
नंदी के कान में,
नंदी ने अर्जी लगाई,
शंकर के सामने,
उस दिन ते दिन बदले मेरे,
हो गया रे हो गया बेड़ा पार,
भोले तू सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।

ढूंढे से हरकी पौड़ी,
ढूंढे तने दास तेरा,
वास तेरा काशी में है,
सारा कैलाश तेरा,
तेरे ही नाम करूंगा,
जिंदगी के दिन से है जो चार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।

रानी हिमाचल की इक,
पागल तेरे प्यार में भोले,
सुख सारे तेरे खातिर,
छोड़न ने तैयार ने भोले,
मैया उस पार्वती ने,
दिखे बस तुझ में ही संसार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।

दिल ते तने चाहूं भोले,
लालच में पूजु ना रे,
दुख चाहे कितने दे दे,
रीजन कोई पूछु ना रे,
परीक्षा ले ले जितनी,
खड़ा यों ‘सूफी’ भी तैयार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।

हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
मन्ने परेशानी बोली,
नंदी के कान में,
नंदी ने अर्जी लगाई,
शंकर के सामने,
उस दिन ते दिन बदले मेरे,
हो गया रे हो गया बेड़ा पार,
भोले तू सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।

Credit Details :

Song: Bhole Tu Sach Me Bhola
Singer: Vicky Sufi
Lyrics: Parry Baisla
Music: Parry Baisla

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।